28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

जुलूस ए मोहम्मदी का 61 वां जुलूस देश में अमन चैन की दुआ के साथ शांतिपूर्वक संपन्न

जितेन्द्र सिंह (विकास)NOI।

नानपारा बहराइच – आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा क्षेत्र में जश्न ए मिलाद उन नबी का पर्व परंपरागत शांतिपूर्वक संपन्न हो गया l इस मौके पर अप्पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह उप जिला अधिकारी नानपारा सिद्धार्थ यादव पुलिस उपाधीक्षक नानपारा विजय प्रताप सिंह कोतवाल नानपारा आरपी यादव सहित अन्य अधिकारी मौके पर दल बल के साथ मौजूद रहे l नानपारा नगर के मोहल्ला तोपखाना स्थित दरगाह ए गौसिया से अंजुमन जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस मंगलवार की रात 8:00 बजे कमेटी के सदर मौलाना मोइनुद्दीन कादरी, खजांची अब्दुल मोहित राजू चेयरमैन महामंत्री अख्तर हुसैन जाफरी ,डॉक्टर शकील अंसारी, समी उल्ला खान शोएब, नदीम चौधरी सैयद अब्दुल वली, अकील, राजू आदि की देखरेख एवं मौजूदगी में निकाला गया l दूसरा जुलूस रजा ए मुस्तफा कमेटी राजा मस्जिद राजा बाजार से शालू रजा, सब्बू , वगैरा की देखरेख में निकाला गया l तीसरा जुलूस फैजाने मदीना मरकज दावते इस्लामी कमेटी से सैयद अफसर , हाजी राशिद वगैरा की देखरेख में निकाला गया l चौथा जुलूस मोहल्ला किला से निकाला गया इसके अलावा कई जगह से झंडा व जुलूस निकाला गया जुलूस के साथ मक्का मदीना का रोजा बनाया गया

था सभी जुलूस एवं ठेले एक साथ मिलकर शहर की कबाब जी गली ,धनीराम गली ,राकेश टॉकीज, बाईपास तिराहा, हसनगंज से होता हुआ जुबली गंज पहुंचा जुबली गंज से वापसी में मोहल्ला पुरानी बाजार ,कसाई टोला, राजा बाजार , भिश्ती टोला, किला बेलदार टोला, मिरासी टोला आदि मुहल्लों को होता हुआ अपने ही स्थान पर दरगाह ए गौसिया पहुंचा जहां पर उपस्थित लोगों ने दरूद और सलाम पढ़ा तथा देश में अमन चयन कायम रहने की एवं सभी वर्गों में सौहार्द कायम रहने की दुआ की l

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें