
नरेंद्र मोदी और बाल गंगाधर तिलक की एक जैसी जन्म कुंडली
ज्योतिष शास्त्र पर विश्वास करने वाले लोगों को ये जानकर खुशी होगी कि नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को सुबह 11 बजे हुआ था। मोदी की कुंडली देखने वाले ज्योतिष के अनुसार उनकी कुंडली में राहू अंतरदश का योग है जिसके चलते कोई भी इंसान राजनीति में श्रेष्ठ माना जाता है।
इसे संयोग कहें या ग्रह नक्षत्रों का करिश्मा, मोदी की जन्म कुंडली स्वतंत्र सैनानी बाल गंगाधर तिलक से बिल्कुल मिलती है। इसके अलावा उनकी कुंडली ओट्टो वोन बिसमार्क से भी मिलती है जिन्होंने 1910 में जर्मनी को एक सुपरपावर देश में तब्दील कर दिया था।