शाहजहाँपुर, NOI| भाजपा के नेता चुनाव प्रचार करते हुए एक गाँव में पहचे जिस गाँव के मोहन शुक्ला ने नोटबंधी में अपनी बेटी की शादी टूटने से खुद ख़ुशी की थी और भजपा नेता उनके घर पहुच कर नोटबंधी के फायदे गिनवाने लगे ।
मृतक की पुत्री पूनम शुक्ला (जिसकी शादी टूटी थी) ने।उन नेताओं को घर में बंद कर अंदर से दरवाजा लगा कर अपने छोटे भाई और विधवा माँ के साथ मिल्कर जूते चप्पल और लाठी से मार लगाई शोर सुनकर गाँव वाले जमा हो गए और गाँव के लोगो ने गांव से बाहर तक भाजपा नेता ललित प्रताप, विकास दुवे , रोहित लाल एवं पुलकित मिश्रा को गाँव के बाहर तक दौड़ा दौड़ा कर पीटा ।
भाजपा नेताओ ने कोतवाली में लिखित शिकायत कर कार्य वाही की मांग की।