28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

जेएनयू छात्रों पर हमला मामले में एबीवीपी के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार


नयी दिल्ली: सेना के एक शहीद सैन्य अधिकारी की बेटी को कथित तौर पर मिली दुष्कर्म की धमकी के संबंध में पुलिस ने यहां अज्ञात लोगों के खिलाफ यौन शोषण और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया। एक अन्य मामले में, दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में विरोध रैली के दौरान एआईएसए के समर्थकों पर हमला करने के मामले में एबीवीपी के दो कथित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

एलएसआर की छात्रा गुरमेहर कौर की तरफ से दिल्ली महिला आयोग में की गई शिकायत के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता और विशेष पुलिस आयुक्त :दक्षिण-पश्चिम: दीपेंद्र पाठक ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए :यौन शोषण और यौन शोषण के लिए दंड:, 506 :आपराधिक धमकी के लिए दंड: और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बीस वर्षीय गुरमेहर अभी तक जांच में शामिल नहीं हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया के जिन अकाउंट से :बलात्कार की: धमकी दी गई थी उनकी पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है। उसके बाद साइट्स से जानकारी लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि गुरमेहर ने फेसबुक पर आए एक संदेश का स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराया है जिसमें एक शख्स ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसका अश्लील वीडियो बनाने की धमकी दी थी। पुलिस उस अकाउंट की भी जांच करेगी जिससे धमकी भरा संदेश गुरमेहर को भेजा गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें