28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

जेटली ने लोकसभा में पेश किए GST से जुड़े 4 बिल, 29 मार्च को होगी बहस


नई दिल्‍ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को जीएसटी से संबंधित सहायक विधेयकों को लोकसभा में पेश कर दिया है। इस पर 29 मार्च को चर्चा होगी।

इसके अलावा सरकार चाहती है कि जीएसटी से संबंधित विधेयक लोकसभा में 30 मार्च तक पारित हो जाएं। इसके बाद इन विधेयकों को राज्यसभा में रखा जाएगा। ऐसा करने से सरकार को राज्यसभा में किसी तरह के संशोधन को लोकसभा में लाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

संसद का मौजूदा सत्र 12 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। हालांकि इन्हें धन विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा लेकिन सरकार दोनों सदनों में चर्चा चाहती है। सरकार का इरादा जीएसटी को एक जुलाई से लागू करने का है। जीएसटी लागू होने के बाद उत्पाद, सेवा कर, वैट और अन्य स्थानीय शुल्क इसमें समाहित हो जाएंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें