फिरोजाबाद। जनपद के गणेश नगर निवासी प्रमुख उद्योगपति जेपी ग्रुप के चेयरमैन संजय मित्तल आज दोपहर एक बजे करीब अपनी इनोवा कार से थाना दक्षिण क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एफएम ग्लास जा रहे थे। इसी दौरान मीरा चौराहे के आगे बाइक सवार बदमाश ने उनकी कार रोककर उसमें सवार होकर अपहरण कर ले गए। दिनदहाड़े हुयी इस घटना से खलबली मच गयी है।
पुलिस की वर्दी में आए अपहरणकर्ता
बताया जा है बाइक सवार बदमाश पुलिस की वर्दी में आये थे। बदमाशों ने पहले दोनों ओर ट्रैफिक रोका फिर उनका अपहरण कर ले गए। पुलिस घटना के आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची। वहीं विधायक मनीष असीजा इस समय लखनऊ में है। जानकारी होने पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत करा दिया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने जनपद की सभी सीमाएं सील कर सघन चेकिंग शुरू कर दी है। उद्योगपति के घर आने वालों का तांता लग गया है।