सीतापुर-अनूप पांडेय
एंकर
यूपी के सीतापुर
जेल में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत परिजनों ने जेल प्रसाशन पे लगाये गम्भीर आरोप
सीतापुर जिला जेल में बीती 10 नवम्बर को ही जेल में बंद हुआ था मृतक लल्ला मौत बाद परिजनों ने जमकर काटा हंगामा जेल प्रशाशन पर लगाया जेल में कैदी को पीटने का आरोप 24 घण्टे बीत जाने के बाउजूद भी नही करा परिजनों ने अंतिम संस्कार वही पुलिस का कहना है कैदी के ह्रदय में छेद होने से हुई है कैदी की मौत
कैदी पे धारा 379, 411 आईपीसी के तहत लाया गया था जेल रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर खरिका गांव का निवासी था मृतक ।