28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

जेल में निरूद्ध बंदी की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा हंगामा।

जेल में निरूद्ध बंदी की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा हंगामा।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:- लखीमपुर खीरी जेल में निरूद्ध बंदी की तबियत खराब होने पर जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान बंदी की मृत्यु,पीएम होने के बाद बंदी रामकुमार के शव को परिजनों द्वारा मितौली मुख्यालय पर रखकर मार्ग अवरुद्ध कर हंगामा काटा गया।
सुबह से शुरू हुए इस प्रदर्शन से मितौली मैगलगंज मुख्य मार्ग कुछ देर के लिए पूर्णतः बन्द हो गया था।इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा काफी देर तक समझाने बुझाने के उपरांत भी जब परिजन शांत होने के बजाय उग्र हो गए,तथा पुलिस बल पर ईटे पत्थर चलाने लगे जिसको लेकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया। प्रदर्शन के दौरान मृतक बंदी के परिजनों का कथन था कि रामकुमार की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है,अतः पुलिस के खिलाफ कार्यवाही हो तथा जेल में निरुद्ध अन्य कैदियों को छोड़ा जाए।ज्ञात हो कि रामकुमार मौर्य ने एक ही रात में मितौली व मैगलगंज थाना क्षेत्रों में अपने साथियों के साथ पिक अप में भरकर तीन स्थानों पर लूट की थी।बाद में पता चला कि उक्त गिरोह द्वारा पड़ोसी जनपद सीतापुर में भी क्राइम की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।मितौली व मैगलगंज पुलिस द्वारा रामकुमार व उसके साथियों को गिरफ्तार कर एक चोरी की पिकप व बैट्री नाजायज शस्त्रों के साथ चोरी किए गए सामान को बरामद कर लगभग 20 दिन पूर्व जेल भेजा दिया था।परिजनों ने मृत शव को सड़क पर रखकर लगभग 2 घंटे तक लखीमपुर मैगलगंज मार्ग को अवरुद्ध रखा,मितौली के पूर्व प्रधान दिनेश कुमार भार्गव किसान नेता श्यामू शुक्ला तथा समाजवादी पार्टी कस्ता विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला ने समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मितौली प्रदीप सिंह, उप जिलाधिकारी मितौली रामप्रकाश, तहसीलदार मितौली उमाशंकर त्रिपाठी, मितौली, मैगलगंज, नीमगांव के थाना प्रभारी व काफी सख्या मे पुलिस बल सुरक्षा हेतु तैनात रहा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें