28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

जेल में लालू से मिलने पहुंचे राजद नेता, जेल प्रशासन ने दी तीन को अनुमति


पटना। चारा घोटाला मामले में फैसला आने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव दोषी ठहराए गए और उन्हें होटवार के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया। जेल में उनसे मिलने पहुंचे तीन नेताओं को जेल प्रशासन ने अनुमति दी है। सुबह आठ बजे से बारह बजे तक मुलाकात का समय निर्धारित है।

आज सुबह से ही राजद के नेता और समर्थक लालू से मिलने के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के बाहर सुबह से डटे हैं, लेकिन जेल प्रशासन ने नियम के अनुसार चार नेताओं को लालू से मिलने की अनुमति दी है और तीन नेता लालू से मिलने अंदर गए हैं। बता दें कि लालू की सजा का एलान तीन जनवरी को होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक जेल प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद राजद के तीन नेता, भोला यादव, अन्नपूर्णा देवी, अवध बिहारी जेल में लालू से मिलने पहुंचे हैं। लालू के मुलाकाती कमरे में आने के बाद इन नेताओं की उनसे मुलाकात होगी। लालू नहा-धोकर पूजा पाठ करने के बाद ही मुलाकातियों से मिलेंगे।

जेल प्रशासन ने लालू से मिलने आने वाले नेताओं को मिलने के लिए आज सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक का समय निर्धारित किया है। खबर यह भी मिल रही है कि तेजस्वी भी लालू से आज मुलाकात करने जा सकते हैं। 

जेल अधीक्षक ने कहा-तीन लोग एक सप्ताह में मिल सकेंगे

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक एके चौधरी ने बताया कि यहां सबके लिए नियम कानून बराबर है। सप्ताह में तीन लोग ही किसी भी कैदी से मिल सकते हैं और मिलने की अवधि पंद्रह मिनट की हो सकती है। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार सभी कैदी जेल प्रशासन के लिए समान हैं। सबको एक जैसी सुविधा दी जाती है और जो भी नियम के अनुकूल होगा जेल प्रशासन उसके अनुसार ही काम करेगा।

लालू की तबियत को ले राबड़ी चिंतित

जेल जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बेहद चिंतित हैं। पटना में दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के माहौल में उदासी दिखी और बताया कि लालू प्रसाद की तबीयत लगातार खराब रहती है।

लालू ने कहा कि उनकी उम्र काफी हो गई है। साथ ही राबड़ी देवी ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद के दिल का ऑपरेशन हो चुका है और उन्हें दवाईयों की जरूरत होती है। वो खुद से दवाइयां नहीं ले सकते हैं। उन्हें दवाई देनी पड़ती है।

राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद के साथ है। उन्होंने लालू के समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही तीन जनवरी को फैसले के दिन को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

सीबीआइ की विशेष अदालत ने चारा घोटाला में लालू को दोषी पाया

सीबीआई की रांची स्थित विशेष अदालत ने चारा घोटाले मामले में  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को दोषी करार दिया है। स्पेशल सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने लालू को दोषी ठहराते हुए यह फैसला सुनाया। फैसला सुनाने के बाद लालू यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है वह 3 जनवरी तक रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रहेंगे। 

तेजस्वी ने कहा-इस फैसले को हाइकोर्ट में चुनौती देंगे

लालू के दोषी करार दिए जाने के बाद एक ओर जहां लालू के समर्थकों में गुस्सा और हताशा साफ-साफ देखा जा रहा है तो वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू के उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इस जजमेंट को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे।

 

तेजस्वी ने कहा कि हमने पहले ही चाइबासा मामले में हाईकोर्ट में अपील की है। जमानत की प्रक्रिया तभी शुरू होगी जब हाईकोर्ट खुलेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी शुरू से ही लालू जी को बदनाम करने में और उनकी इमेज को खराब करने में जुटी हुई है। 

 

बता दें कि 950 करोड़ के इस घोटाले में कई लोग दोषी पाए गए थे और उनमें से कुछ को बरी कर दिया गया तो कुछ को दोषी करार दिया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें