28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

जेल में 55 रुपए दिहाड़ी लेंगे अरबों के मालिक सलमान खान, रूटीन जान लें ऐसी हो सकती है जिंदगी

काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा उन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। फिलहाल सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल में हैं। आज की रात उन्हें वहीं बितानी पड़ सकती है।
कल सुबह 10.30 बजे जोधपुर सेशंस कोर्ट में उनकी जमानत की अर्जी रखी जाएगी। आपको बता दें कि सजा के बारे में सुनते ही सलमान खान की आंखों से आंसू निकल गए थे। क्या आपको पता है कि जेल जाने के बाद सलमान की पूरी लाइफ बदल जाएगी। उनका डेली रूटीन भी पूरी तरह से चेंज हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं जेल में सलमान का कैसा होगा रूटीन..

जहां एक तरफ सुपरस्टार को घर में हर चीज की आजादी थी वहीं जेल में समय पर सोने से लेकर समय पर जगने का रूटीन होगा। सलमान को जेल के तय समय के मुताबिक नाश्ता दिया जाएगा जिससे पहले उन्हें नहाकर तैयार होना पड़ेगा। आपको बता दें कि जेल में प्रत्येक कैदी को इस्तेमाल के लिए हर दिन 135 लीटर पानी मिलने का नियम है।

सलमान खान जहां हर जगह मर्जी चलाते हैं वहीं अब उन्हें जेल के नियमों का पालन करना होगा। अपनी पसंद का नहीं बल्कि जेल में दिए जाने वाला खाना ही खाना पड़ेगा। आपको बता दें कि जेल के नियमानुसार अधिकतम 5 सदस्य ही एक कैदी से एक महीने में मिल सकते हैं, वह भी सिर्फ 20 मिनट के लिए।

बॉलीवुड के सुल्तान की जहां एक दिन में 60 लाख से ज्यादा रुपये की कमाई होती थी वहीं अब उन्हें जेल में तय काम के 55 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मेहनताना मिलेगा। सलमान को जेल की ओर से तय किया गया काम ही करना पड़ेगा।

सलमान खान को अपने घर में एसी में सोने की बिल्कुल आदत नहीं है। हालांकि उन्होंने एक बार बताया था कि वह अपने बिस्तर पर काफी फैलकर सोते हैं और रातभर उनके कमरे की खिड़की खुली रहती है। उन्हें बंद जगहों पर सफोकेशन होने लगता है। ऐसे में सलमान खान के लिए जेल में सोना भारी पड़ सकता है।

आपको बता दें कि सलमान खान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता भी सजा का ऐलान होते ही कोर्ट परिसर में रोने लगी थीं। साथ अन्य सभी सह आरोपियों को जोधपुर की स्थानीय अदालत ने बरी कर दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें