फोरलेन कार्य में बांधा उत्पन्न करने वालो से सख्ती से निबटेगा प्रशासन,
शहर में दोनो ओर से लिया जा रहा है दस दस मीटर की जगह
एंकर_कासगंज:लॉक डाउन के बाद का कासगंज जनपद में चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य में गति आ गई है,इसी के चलते आज का शहर में फोरलेन निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से प्रशासन द्वारा हटावाया गया
आपको बता दें लॉकडाउन से पूर्व कासगंज-एटा रोड पर बाहरी क्षेत्र में फोरलेन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है और अब लॉकडाउन के बाद यह निर्माण कार्य शहर में पहुंचा है जहां फोरलेन निर्माण कार्य में बीच में आ रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी चलवा कर हटवाया।वही अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहरी क्षेत्र में एटा-कासगंज रोड पर मध्य से 15-15 मीटर लिया गया है और शहर में अंदर मध्य से 10-10 मीटर लिया गया है, इसमें जो भी अतिक्रमण है उसे आज जेसीबी की मदद से हटवाया गया है।
बाइट: सुधीर कुमार, (अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग,कासगंज)