28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

जे0वी0एस0 निःशुल्क प्रषिक्षण सेन्टर की छात्राओं ने किया विदाई समारोह


नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)

जनकल्याण विकास संस्थान की तरफ से चलाये जा रहे निःशुल्क प्रषिक्षण सेन्टर के प्रथम बैच की छात्राआंे की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बलहा श्रीमती साफिया बानों, विषिष्ट अतिथि अब्दुल रषीद व नीरज शर्मा रहे।
इस मौके पर साजिया बानो ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला शषक्तिकरण के लिए महिलाओं की षिक्षा दीक्षा एवं प्रषिक्षण बहुत जरूरी है। हम सभी को मिलजुल कर इसके लिए आगे आना होगा। प्रषिक्षण में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं सना सिद्दीकी, बुषरा अंजुम, शबा नसीम, सुनीता, सोनी, सिदरा, राफिया आदि को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर जेवीएस प्रबन्धक डाॅ0 शकील अंसारी, महामंत्री केषव पाण्डेय, डाॅ0 आरसी साहू, हलीम खान, मुजम्मिल अंसारी, नौषाद, निजामुद्दीन, आनन्द पोद्दार, हैदर अली आदि मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें