मुंबई, एजेंसी। अक्षय कुमार की 10 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 2 का दूसरा गाना बावरा मन लॉन्च कर दिया गया है।
इस रोमांटिक गाने को अक्षय कुमार और फिल्म की हीरोइन हुमा कुरैशी पर फिल्माया गया है। इससे पहले पिछले सप्ताह फिल्म का पहला गाना जारी किया गया था, जो होली पर आधारित है।
सूत्र बताते हैं कि इस महीने के अंत तक फिल्म के दो और गानों को लॉन्च किया जाएगा। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी ये फिल्म जॉली एलएलबी का सीक्वल है और इसमें सौरभ शुक्ला, मानव कौल तथा अनु कपूर की प्रमुख भूमिकाएं हैं।