28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

जोखिम से बचाने की पहल नो हेलमेट तो नो….

जोखिम से बचाने की पहल नो हेलमेट तो नो…

लखनऊ के नए एसएसपी कलानिधि नैथानी भी पूर्व एसएसपी दीपक कुमार के तर्ज पर काम करते दिखाई दे रहे हैं जैसा कि पहले भी लखनऊ में ये आदेश हुआ था कि बिना हेलमेट के आपको पेट्रोल नही दिया जायेग वैसा ही आदेश एक बार फिर दिया गया है जिसमे कहा गया है कि आपको हेलमेट पहनने के उद्देश्य से ये काम किया जा रहा है ताकि आप हेलमेट के आदि हो जाएं और आप कहीं भी सुरक्षित आ जा सकें।

एस एस पी कलानिधि नौथानी महोदय के इस आदेश में जो वज़नदार बात है वो ये है कि अब लगभग 67 चुने गए पेट्रोल पम्पों पर एक चालान कर्ता मतलब पुलिस सब इंस्पेक्टर मौजूद रहेगा जो पेट्रोलपंप की गतिविधि पर नज़र रखेगा।यहां घबराने की बात इएलिये नही लगती क्योंकि जो पुलिस कर्मी सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोलपम्प पर मौजूद रहेगा वो आपका चालान नही काटेगा बल्कि आपको हेलमेट पहनने के लिए कहेगा जो आपके लिए मजबूरी नही बेहद ज़रूरी भी है।

अब इस आदेश के आने के बाद पेट्रोलपम्पो का नज़ारा कैसा होगा ये भी हम आपको दिखाएंगे पर फिलहाल ये जो आदेश आया है ये बेहद क़ाबिले तारीफ है क्योंकि आज भी कई जाने ऐसे ही चली जाती हैं जो हेलमेट ज़रूरी नही समझती और उनके पीछे छूट जाता है अपनो का वो अधूरा साथ जिसकी भरपाई इस जन्म में नामुमकिन हो जाती है इसलिए आलस से बचिए और हेलमेट पहन कर ही दुपहिया वाहन की सवारी कीजिये जान है तो जहां है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें