28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

जो भाजपा भगवान राम की नहीं हुई वो आम जनता की क्या होगी


बहराइच,NOI। बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भाजपा भगवान राम की नहीं हुई वो आम जनता की क्या होगी। सतीशचंद्र मिश्रा यहां बहुजन समाज पार्टी के बलहा विधानसभा व नानपारा विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। 

मिहिपुरवा इलाके के मोतीपुर सिंचाई विभाग के ग्राउन्ड में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भाजपा भगवान राम की नही हुई वो आम जनता की क्या होगी। वहीं प्रधानमन्त्री के नोट बन्दी के फैसले पर हमलावर अंदाज में तंज कसते हुये कहा कि विदेश से कालाधन लाने की बात कहने वालों ने कालाधन लाने की जगह ईमानदार आम जनता को अपने ही पैसे को बदलने के लिये हजार, दो हजार रुपये के लिये महीनों लाइन में लगवा दिया। जिसमे सैकड़ों लोगों की जान तक चली गई। शब्द भेदी बाड़ों की बौछार करते हुए प्रदेश की मौजूदा सपा सरकार के खिलाफ बोलते हुये कहा कि ये करोड़ों, अरबों का घोटाला करने वाली, परिवारिक आयोजन में सैकड़ों, करोड़ सरकारी रुपये बर्बाद करने वाली, गुण्डों, बलात्कारियों, भ्रष्टाचारियों की सरकार है, जो गुण्डों, अपराधियों को अपना कार्यकर्ता बताकर संरक्षण देती है। 
काग्रेस पर प्रहार करते हुये कहा कि घूम घूम कर खाट सभा करने वाली पार्टी जिनकी खाट खड़ी हो गयी वो चुनाव के चार दिन पहले तक पूरे प्रदेश में घूम घूम कर सपा को गुण्डों की सरकार कहने वालों ने उसी सपा से गठबन्धन कर लिया। उन्होंने कहा कि राजनिति में आने से पहले कभी शिक्षिका रही चार बार की मुख्यमंन्त्री रही सुश्री मायावती जी ने पांचवीं बार बसपा की सरकार बनने पर किसानों का एक लाख तक कर्ज वहन करने, महिला शिक्षकों को गृह जनपद में तैनात करने व पुलिस के सिपाहियों को पड़ोसी जनपद में तैनाती देने, छोटे व्यवसायियों के हित के लिये आयोग गठित करने की बात कही। कुछ इस तरह सवर्ण वोटों का ध्रवीकरण कर जनता का वोट बीएसपी के खाते में जमा करने का दांव अपने तरकस से निकले शब्द भेदी बाणों के अंदाज से सतीश मिश्रा ने बलहा इलाके की जनता के बीच जमकर बौछार की। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें