सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर अंतिम ज्येष्ठ के मंगलवार के दिन जयकारे में गूंजा कदुनी का चौराहा।
सीतापुर के सिधौली बिसवां मार्ग पर कदुनी के चौराहे पे आयोजन कॉमन सर्विस सेंटर सीएचसी द्वारा भब्य भंडारे का हुआ आयोजन जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बड़े मंगलवार के दिन प्रसाद ग्रहण किया और इस भंडारे में आयोजक गंगाराम यादव प्रबंधक बरगदिया इंटर कॉलेज पंकज कुमार राज कुमार संजय कुमार रोहित दीक्षित गंगाधर रवि कुमार मोहित दीक्षित अशोक बाजपेई आदि लोगों ने भाग लिया सीतापुर में अंतिम ज्येष्ठ के मंगलवार पर्व में पवनसुत हनुमान के पावन दिन मैं इस भंडारे का आयोजन हुआ ।