सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पूरे जिले में व्अटरिया । ज्येष्ठ के तीसरे बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा। सुबह से मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा इत्यादि करते हुए भक्त भक्ति से भाव विभोर दिखाई दिए। बजरंगबली को बेसन के लड्डू का भोग लगाकर भक्तों ने आरती उतारी। शंख ध्वनि व घंटे की आवाज से मंदिर के पूरे परिसर गूंजते दिखाई दिए। आरती की जय हनुमान लला की दुष्ट दलन रघुनाथ कला की आरती के स्वर शाम तक मंदिर परिसर से दूर-दूर तक सुनाई दिए। इस दौरान लोगों ने बजरंगबली के चरणों में सिर झुकाकर अरदास की और प्रसाद चढ़ाए। हनुमान मंदिरों से निकल रही ‘नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा’ “हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार की” धुन से माहौल गुंजायमान था । महाबली के भक्तों ने कई जगह स्टाल लगा कर प्रसाद वितरण किया। अटरिया संवादसूत्र के अनुसार रेलवे स्टेशन के सामने हनुमंत ज्वेलर्स ने विशाल भंडारे का आयोजन किया. जिसमें हजाराें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।श्रद्धालुओं ने मंदिर जाकर बजरंगबली के दर्शन किए। तमाम भक्तों ने अपने घर पर तो कुछ ने मंदिरों में जाकर सुंदरकांड का पाठ किया। सार्वजनिक स्थलोें पर हनुमान चालीसा पाठ और हनुमान जी का गुणगान किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद बालाजी महराज के चरणों में माथा टेक मंगलमय जीवन कामना की. जेठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर पूरे दिन वातावरण भक्तिमय दिखा।उधर बहादुरपुर मोड़, हिंद ब्रिक फ़ील्ड के पास में उमाकांत शुक्ल, ओमप्रकाश शुक्ल, सर्वेश शुक्ल आदि ने भंडारे का आयोजन कराया. मंदिर के पास भी भक्तों ने शर्बत, प्रसाद का वितरण किया गया. इस पावन पर्व के अवसर पर राजू तिवारी, ऋषि तिवारी, मयंक शुक्ला, प्रवीन, बबलू अवस्थी, शिवम मिश्रा, अशोक मिश्र, विजय शुक्ला समेत हजारों की संख्या में भक्त गण उपस्थित हुए.