28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

झड़ते बालों से परेशान हैं? आजमाएं इस फूल का रस

नई दिल्ली, एजेंसी । यूं तो फूलों का इस्तेमाल घर को सजाने या किसी को देने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फूल आपकी सेहत के लिए किस हद तक फायदेमंद हो सकते हैं? खासकर गुड़हल का फूल। जी हां, ये खूबसूरती बढ़ाने का साथ-साथ आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है। आइए जानते हैं इसके अजब फायदों के बारे में।

अगर गंजेपन से परेशान हैं तो गुड़हल को पीसकर बालों में लगाएं। ऐसा करने से फूल में मौजूद पोषक तत्व बालों को मिलते हैं। इससे बाल लंबे व घने बनते हैं। साथ ही अगर बालों से संबंधित कोई समस्या है तो फूलों के साथ इसके पत्तों को भी पीसकर एक-दो घंटों के लिए बालों पर लगाने से फायदा होता है। मुंह में छाले होने पर गुड़हल के फूलों को चबाने से आराम मिलता है।

गुड़हल के फूलों का गुलकंद और शरबत बनाकर पीने से लू नहीं लगती, साथ ही चक्कर और बेहोशी जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं। अगर किसी अंग में दर्द और सूजन हो गई है तो इसके पत्तों को पीस लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को प्रभावित हिस्सों पर लगाने से आराम मिलता है।अगर एनिमिया की शिकायत है तो गुड़हल के फूलों को सूखाकर पीस लें और दूध के साथ एक चम्मच लें। इससे शरीर में खून की कमी दूर होती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें