28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

झण्डी दिखाकर खंड शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद की तहसील निघासन स्थित ग्राम पंचायत मूड़ा बुजुर्ग के प्राथमिक पाठशाला पचपेड़ी में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

कार्यक्रम में आये स्थानीय नागरिकों व बच्चों को शासन द्वारा चलाये जा रहे सर्व शिक्षा अभियान का महत्व समझाते हुये खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षित व विवेकशील पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करते हैं। कृषि, व्यापार, नौकरी, समाजसेवा, परिवार पोषण, समाजिक परम्पराओं सहित जीवन के सभी क्षेत्रों में शिक्षा के बगैर प्रगति नहीं प्राप्त की जा सकती, इसलिये बच्चों को विशेषकर बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा व रोजगारपरक शैक्षिक ज्ञान दिलवाना चाहिए जिससे उन्हें समाज में अपनी सहभागिता व नेतृत्व का अवसर प्राप्त हो सके।

बीईओ ने स्कूल चलो अभियान पर शासन के निर्देशनुक्रम में निघासन खण्ड में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये पांच वर्ष से चौदह वर्ष तक के बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामप्रधान रमेश लोधी व पूर्व शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष रूप सिंह यादव के साथ सभी शिक्षक उपस्थित रहें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें