28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

झारखंड में टैक्स फ्री हुई विधा बालन की ‘बेगम जान’

नई दिल्ली, एजेंसी। बॉलीवुड अदाकारा विधा बालन की फिल्म ‘बेगम जान’ को झारखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ‘बेगम जान’ फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद फिल्म को राज्य में कर-मुक्त कर दिया गया है।

इससे पहले फिल्म की मुख्य अदाकारा विधा बालन ने फिल्म के निर्माता- महेश भट्ट एवं फिल्म के अन्य सह कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की थी। फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग झारखंड के दुमका समेत अनेक क्षेत्रों में की गई है।

फिल्म नीति में झारखंड सरकार ने यहां शूट की जाने वाली फिल्मों को विशेष प्रोत्साहन देने की घोषणा की है। विधा बालन का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘बेगम जान’ सिनेमा प्रेमियों को बेहद पसंद आयेगी।

‘बेगम जान’ को झारखंड में टैक्स फ्री

‘बेगम जान’ बंगाली फिल्म ‘राजकहिनी’ का हिंदी रूपांतरण है। फिल्म में विधा के अलावा गौहर खान, नसीरुद्दीन शाह, चंकी पांडे, इला अरुण, पल्लवी शारदा आदि कलाकार भी हैं।

विधा ने कहा, ‘हर समय मैं दर्शकों के लिए नई और असाधारण कहानी पेश करने की कोशिश करती हूं और जब इस फिल्म का प्रस्ताव आया तो मैं बहुत उत्साहित हो गई और मैं उसी दिन शूटिंग शुरू करने बारे में सोचने लगी।

‘बेगम जान’ का किरदार और संवाद बहुत दमदार और ढेर सारे मनोभावों के साथ हैं, जिसके चलते खुद को यह फिल्म करने से नहीं रोक पाई।’ उल्‍लेखनीय है कि फिल्म 14 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें