प्यु रिसर्च द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को अत्याधिक दिखाने पर कई लोगो ने सवाल उठाया है,तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने इस सर्वे को धोका करार दिया है.बता दे सर्वे में दावा किया है कि दस में से नौ भारतीय नरेंद मोदी को पसंद करते है.बता दे इस सर्वे को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भी ट्वीट किया.
जो सवाल तृणमूल कांग्रेस के नेता ने उठाये है उसको आसानी से ख़ारिज नही किया जा सकता है,सबसे बड़ी बात ये है कि सर्वे का दावा है कि नब्बे फीसद लोग मोदी को पसंद करते है लेकिन इसके बावुजूद भाजपा लोकसभा चुनाव में सिर्फ 33 प्रतिशत और विधानसभा चुनाव में कहीं भी पचास पर्तिशत मत नही मिला.
सर्वे में सिर्फ 2464 लोगो से राय लिया गया है जोकि इतने बड़े देश के लिए बहुत ही छोटा सैंपल है.सर्वे के आलोचकों का कहना है कि गुजरात चुनाव को देखते हुए भाजपा और मोदी की छवि को अत्यधिक लोकप्रिय बनाकर पेश किया गया है.
पंजाब जहाँ हाल ही में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन की करारी हार हुई है लेकिन इस सर्वे ने पंजाब में भी मोदी को अत्यधिक लोकप्रिय करार दिया है यहाँ भी मोदी नब्बे पर्तिशत लोगो की पसंद है,कुछ ऐसा ही कर्नाटक,तमिलनाडू और तेलंगाना में भी मोदी के बारे में ऐसी ही लोकप्रियता का दावा किया है जबकि कर्णाटक में कांग्रेस,आंध्र में भाजपा की एक सीट और तेलंगाना में भी बेहद कमज़ोर भाजपा होने पर भी मोदी की लोकप्रियता इन राज्यों में भी नब्बे प्रतिशत है.इतना ही नही भाजपा के गढ़ महाराष्ट्र,गुजरात और मध्य प्रदेश में मिलकर भाजपा को 42 प्रतिशत वोट मिला था