मौसम विभाग की भविष्यवाणी का बहराइच में दिखा असर,सावन के पहले दिन झूम झूम के बरसे बादल,लोगों का सामान्य जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त,,,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा की गई पेशनगोई का कई दिनों बाद असर दिखाई दिया है जिसके अन्तर्गत कल देर रात से शुरू हुई बारिश से लोगों ने जहां राहत महसूस की है वहीं सावन के पहले सोमवार से शुरू हुई इस बारिश की वजह से शहर से लेकर दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में जल भराव की हालत पैदा हो गयी है।शहर क्षेत्र में नागरिकों द्वारा नाली नालों पर अतिक्रमण कर लेने से व पॉलिका कर्मचारियों की कार्य शैली से नालियों की सफाई न होने से सड़कों पर पानी भर गया तथा पूरे इलाके में भीषण गन्दगी फैली हुई है और लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।कुल मिला कर इस बारिश की वजह से कल से शहर के आधे से ज्यादा व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द दिखाई दिये और समाचार लिखे जाने तक रुक रुक कर बारिश का दौर चलता रहा।उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मौसम विभाग ने कई दिन पूर्व ये घोषणा की थी कि मानसून की स्थिति को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 48 घण्टों में बहराइच समेत 10 जिलों में घनघोर बारिश होगी लेकिन उनके द्वारा दिये गये समय के बाद रविवार रात से बहराइच सहित पास पड़ोस के इलाकों में जम कर बारिश होना रिकार्ड किया गया है जबकि जनपद में कम बारिश होने के बावजूद नेपाल की पहाड़ियों से आने वाले पानी ने कहर बरपा कर रखा है और परिणाम स्वरूप घाघरा घाट बीते 24 घण्टे पूर्व जितनी तेजी से बढ़ रही थी वहीं
आज उसके जल स्तर में गिरावट आई है परन्तु उसका पानी तहसील कैसरगंज और महसी क्षेत्र में नदी से हट कर प्रवेश करने की वजह से लगभग एक सौ बीघा खेत पानी मे समा गये हैं और तेजी से हो रही कटान की वजह से कई प्राइमरी स्कूलों सहित बहुत से मकानों का नामो निशान मिट गया है।महसी के गोला गंज गांव में किशन लाल,सन्तराम,पृथ्वीराज आदि के मकान कटान की जद में आ चुके हैं।इसी तरह कैसर गंज तहसील क्षेत्र के इलाकों में भी कटान जारी है और उसमें खेतों के अलावा लोगों के घरों को भी भारी नुकसान हो रहा।प्रशासन के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात राजस्व कर्मी मुस्तैदी से जुटे हुये हैं जो बचाव कार्य के अलावा लोगों के नुकसान का ब्यौरा भी एकत्र कर रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक मौसम विभाग ने एक बार फिर जनपद में आने वाले तीन दिनों तक इसी तरह बारिश होने की भविष्यवाणी की है।