सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र के मोहकमगंज में अपनी रिस्तेदारी आये युवक का झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हालत गम्भीर।इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया।
मिली जानकारी अनुसार रामकोट निवासी केशन पुत्र गंगाराम ने बताया कि कुछ दिन पूर्व 25 वर्षीय पुत्र संतोष मोहकमगंज थाना संदना में अपनी रिस्तेदारी आया था पुत्र संतोष के शरीर पर पहले से ही फोड़े निकले है जिसकी दवा लेने मोहकमगंज गांव के ही झोला छाप डॉक्टर विश्राम पुत्र रमेश से दवा लेने गए जिस पर डॉक्टर ने जबरिया ऑपरेशन कर दिया आपरेशन करटे वक्त नस कट गई जिससे मरीज गंभीर हालत में है।घायल को स्थिति को देखते हुए लखनऊ के एक निजी चकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है ।