फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ को लेकर काफी एक्साइटेड है. इस फिल्म मे वो कई स्टंट्स कर रहे है और हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते नजर आ रहे है.
टाइगर ने मुंबई लोकल में वसई से बांद्रा तक की यात्रा की. टाइगर श्रॉफ ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तभी से फिल्म की टीम फैंस के लिए कुछ ना कुछ शेयर जरूर करती रही है, लेकिन हाल ही में इस फिल्म का एक महत्वपूर्ण एक्शन सीन लीक हो गया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि इस लीक से फिल्म की टीम परेशान नहीं है बल्कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने भी इस लीक हुए सीन को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.
‘मुन्ना माइकल’ में टाइगर श्रॉफ के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. इस फिल्म को साबिर खान ने डायरेक्ट किया, जो इससे पहले टाइगर को ‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ में डायरेक्ट कर चुके हैं. ये फिल्म जुलाई में रिलीज होगी.