बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने भारत में करीबन अब तक 321 करो रुपए की जबरदस्त कमाई कर ली है। जबकि फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 470 करो रुपए बताया जा रहा है।
फिल्म ने इस महीने के 12 वे दिन मतलब शुक्रवार को भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.8 करोड़ रुपए का जबरदस्त कारोबार किया है। जिसे मिलाकर टाइगर का कलेक्शन 321 करोड होता है। फिल्म 22 दिसंबर 2017 को रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, परेश रावल ने मुख्य भूमिकांए निभाई थी।
ये फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर थी। फिल्म में कई प्रकार के vfx का बड़े ही बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया गया है, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है। जबकि फिल्म के प्रड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। फिल्म को यशराज बैनर तले बनाया गया है। फिल्म का बजट मात्र 150 करोड़ रूपये है और फिल्म ने करीब 500 करोड़ का जबरदस्त कारोबार किया है।