नई दिल्ली, एजेंसी ।फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ यशराज बैनर की फिल्म है.. और यशराज अपनी फिल्मों के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ते। जहां तक सलमान खान की इस फिल्म का सवाल है.. तो टाईगर जिंदा है को दुनियाभर में काफी बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा।
लिहाजा, मेकर्स ने ट्रेलर के साथ शुरुआत कर दी है। बता दें, टाईगर जिंदा है का ट्रेलर अब 12 भाषाओं की Subtitles के साथ लाया जाएगा।
टाईगर के ट्रेलर को अंग्रेजी, अरबी, जर्मन, मलय, स्पैनिश, थाई, इटालियन, पुर्तगाली, भाषा (इंडोनेशिया), रोमानियन, फ्रैंच और डच भाषा की सब टाइटल के साथ रिलीज किया जाएगा।