साल 2014 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने 44 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग दी थी। साथ ही वह सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी थी। तीन साल कोई यह तमगा नहीं छीन पाया..
लेकिन सलमान खान की फिल्म टाईगर जिंदा है ने तीसरे दिन 45.53 करोड़ की जबरदस्त कमाई के साथ शाहरुख की हैप्पी न्यू ईयर से यह ताज छीन लिया.. और अब बन गई है सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म।
हालांकि टाईगर का जादू अभी जारी है। उम्मीद है कि न्यू ईयर पर फिल्म इस आंकड़े को भी पार देगी.. ट्रेड पंडितों की मानें तो टाईगर जिंदा है सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बन सकती है।