अभिनेता जैक एफ्रॉन ने इस बात का खुलासा किया है कि लंबे समय तक वह सुपरमॉडल टायरा बैंक्स पर फिदा रहे.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, एफ्रॉन (25) इससे पहले ‘हाई स्कूल म्यूजिकल’ की सह अभिनेत्री वैनेसा ह्यूजेंस के साथ करीब चार साल तक डेटिंग कर चुके हैं . यह सिलसिला दिसंबर 2010 तक चला था.
एफ्रॉन ने कहा कि उन्हें सुपरमॉडल और ‘अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ की जज 39 वर्षीय टायरा बैंक्स से मिलकर बहुत खुशी होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे शयनकक्ष में टायरा बैंक्स का पोस्टर है. वह ही वह महिला हैं जिन्हें मैं पसंद करता था. उनके सिवाय मेरे शयनकक्ष में जो भी पोस्टर हैं, वे बीएमएक्स बाइक्स, स्केटबोर्डस और टोनी हॉक के हैं. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही मिलेंगे.’’
हाल ही में एफ्रॉन की डेव फ्रैंको के साथ लड़ाई हुई थी जिसके बाद ये दोनों अलग हो गए थे.