कानपूर । कानपुर आर्य नगर (अब सीसामऊ) विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक महेश वाल्मीकि ने बगावत कर दी है। बसपा के सभी पदों से महेश ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोमवार को आरपीआई (रामदास अठावले) से नामांकन कराया और गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। 1993 में बसपा और सपा का गठबंधन हुआ था। तब महेश वाल्मीकि बसपा से प्रत्याशी थे। भाजपा नेता सत्यदेव पचौरी को हराकर उन्होंने चुनाव जीता था। यही सीट ऐसी है, जिस पर बसपा ने जीत दर्ज की थी। कानपुर कैंट, सीसामऊ, गोविंद नगर, किदवई नगर और कल्याणपुर से बसपा का खाता नहीं खुल सका है। अब महेश वाल्मीकि ने दूसरे दल से नामांकन कराकर बसपा की मुश्किल बढ़ा दी है।