28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

टिकट मिला तो अखिलेश पर उठेगी उंगली इसल‌िए नहीं लड़ूंगा चुनाव: अतीक अहमद

लखनऊ, NOI । बाहुबली नेता अतीक अहमद का कहना है क‌ि वह नहीं चाहते कि अखिलेश की छवि खराब हो इसलिए चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें क‌ि टिकट बंटवारे में मुलायम और अखिलेश खेमे में जिन नामों पर रजामंदी नहीं बन रही थी उनमें एक नाम अतीक अहमद का भी है।
अतीक गुरुवार को मीडिया से मुखातिब थे और उन्होंने कहा कि आप लोगों ने ही मुझे 20 दिनों से घेर रखा है। अतीक ने कहा, मीडिया ने बाहुबली और माफिया कहकर हमारी इतनी छवि खराब कर दी है कि अगर अखिलेश ने हमें टिकट दिया तो उनसे पूछा जाएगा कि मा‌फिया को टिकट क्यों ‌दिया।

बता दे कि अतीक ने कहा, हमें बाहुबली और माफिया बना रखा है और मीडिया को संगीत सोम जैसे नेता नहीं दिखाई दे रहे।

बोले अतीक, मुश्क‌िल से बनती है अच्छी छव‌ि

उन पर उंगली न उठे इसलिए मैं त्याग कर रहा हूं क्योंकि अखिलेश की छवि साफ-सुथरी है। ये छव‌ि बहुत मुश्किल से बनती है। हम चाहते हैं कि उनसे कोई ऐसा-वैसा सवाल न हो।

अतीक ने कहा क‌ि हमें कोई विधानसभा लड़ने की बीमारी नहीं कि चुनाव न लड़ा तो बुखार आ जाएगा। इस वक्त साम्प्रदायिक ताकतों को रोकना बेहद जरूरी है। मैं मुख्यमंत्री से कहूंगा कि किसी और को चुनाव लड़वा लें।

अतीक ने कहा, हमारी कोशिश है कि एक भी वोट खराब न हो, सेकुलर वोट न बंटे। मीडिया ने मुझे घेर रखा है इसीलिए कुर्बानी दे रहा हूं और ये बहुत छोटी कुर्बानी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें