टीकाकरण अभियान का जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भबहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :-जनपद में आई बाढ़ के बाद लोगों और पशुओं में शुरू हुई संक्रामक बीमारियों को देखते हुये ख़ास कर पशुओं में खुरपका-मुहँपका रोग की रोक थाम के लिये नियंत्रण कार्यक्रम के 21वें चरण का शुभारम्भ जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सा वाहनों को टीमों सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने बताया कि खुरपका-मुहँपका बीमारी से बचाव हेतु 16 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2017 तक कुल 45 दिनों तक 21वें चरण का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। खुरपका-मुहँपका बीमारी पशुओं में होने वाली एक घातक जानलेवा बीमारी है, जो कि एक विषाणु जनित रोग है, जो कि मुख्यतः गाय, बैल, भैंस, भेड़, बकरी तथा सूकरों में होती है, बीमारी रोगग्रसित पशुओं के सम्पर्क में आने और साथ में खाने पीने से फैलती है। इस बीमारी में पशु को तेज बुखार (104°थ् से 106°थ् तक) मुँह से झाग नुमा लार का गिरना, चपचपाहट की आवाज, मुँह, जीभ तथा थनों एवं खुरों के बीच में छाले पड़ जाते हैं। पशु का अत्यधिक दुर्बल होना, उत्पादकता में कमी, तथा गर्भित पशुओं का गर्भपात हो जाना इस रोग के कुप्रभाव हैं।
उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि जब भी पशुपालन विभाग की टीकाकरण टीम आपके द्वार पर जाये तो अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला विकास अधिकारी ओपी आर्य सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्यजन मौजूद रहे।