बहराइच,शहबाज़ अहमद NOI: जनपद में संचालित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान शिथिलता पाये जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरूण लाल ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 06 स्वास्थ्य कर्मियों का माह जनवरी 2017 का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित करने के निर्देश दिये हैं। यह जानकारी देते हुए सीएमओ डा. लाल ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान शिथिलता उजागर होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजवापुर के बीएचडब्लू संजीव कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर की एएनएम सीमा सिंह, हुजूरपुर की एनएएम मीना कुमारी, रिसिया की एएनएम रमा त्रिपाठी तथा महसी की एएनएम गायत्री देवी व विमला देवी का माह जनवरी 2017 का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। डा. लाल ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सचेत किया है कि पदेन उत्तरदायित्वों के निर्वहन में पूरी संजीदगी बरतें। उन्होंने बताया कि डब्लूएचओ की मानीटरिंग के आधार पर की जा रही साप्ताहिक समीक्षा में किसी प्रकार की शिथिलता उजागर होने पर भविष्य में भी उदासीन कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।