मैड्रिड। समय के साथ शिक्षा का स्तर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज के टाइम में हम में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने कॉलेज या स्कूल में पढाई न की हो। बेहतर ढंग से शिक्षा देने के लिए हर स्कूल, कॉलेज अपने तरीके अपनाते हैं। हर टीचर का भी स्टूडेंट्स को पढ़ाने का अपना ही एक अलग तरीका होता है। अपनी जिंदगी में हमने बहुत टीचर्स को देखा और सुना होगा। उनके पढ़ाने के अलग-अलग और नए-नए तरीकों से हम काफी बार प्रभावित भी हुए होंगे।
आज तो बच्चों को पढ़ाने के लिए कितनी टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। पढाई के दौरान बच्चों के ध्यान कही और न जाये इसको लेकर बेहद नये-नये तरीकों को अपनाया जा रहा है। लेकिन पढ़ाने का जो नया तरीका इस इसंटीटयूट में इस्तेमाल किया जा रहा है वह न तो सिर्फ दिलचस्प बल्कि बेहद हैरान कर देने वाला भी है। दरसल, इस इसंटीटयूट में लेडी टीचर न्यूड होकर स्टूडेंट्स को पढ़ा रही हैं। आपके लिए इस बात बार यकीन कर पाना शायद मुश्किल होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है।
स्पेनिश-स्पीकिंग न्यूज साइट Desnudando Las Noticias अपने इस अनोखे आइडिया के साथ मार्केट में आई है। इस कामुक चैनल ने नेक्ड लैंग्वेज का कोर्स लॉन्च किया है जहां ट्यूटर्स न्यूड होकर पढ़ाते हैं। इस कोर्स के अनोखे प्रोमो में न्यूड टीचर्स को पढ़ाते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा करने वाले स्टूडेंट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।
इस पूरे मामले पर चैनल के प्रबंधन का कहना है कि वह ऐसा इसलिए करते हैं ताकि स्टूडेंट्स का ध्यान टीचर्स की ओर रहे और वह उनकी बातों को ध्यान से सुनकर पढ़ाई कर सकें।