28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

टीम इंडिया के इन क्रिकेटर्स के नाम है तीनों फॉर्मेट में शतक जडऩे का विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल में हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो अपना हेलमेट उतारकर दोनों हाथ हवा में उठाए। जी हां, हम बात कर रहे हैं शतक लगाने की। हर खिलाड़ी इस पल को जीना चाहता है। आज हम आपको उन भारतीय खिलाडिय़ों के बारे में बताएंगे जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों (फॉर्मेट) टेस्ट, वनडे और टी-20 में शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। भारत की तरफ से अब तक इस उपलब्धि को सिर्फ तीन ही खिलाडिय़ों ने हासिल किया है। ये खिलाड़ी हैं सुरेश रैना, रोहित शर्मा और के एल राहुल। आइए आपको विस्तार से बताते हैं इन तीनों खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि के बारे में।

सुरेश रैना :
भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। रैना के नाम टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। टेस्ट क्रिकेट में रैना ने 1, वनडे में 5 और टी-20 में 1 शतक ठोका है। रैना ने साल 2010 के टी-20 विश्व कप में शतक लगाया था। रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और 101 रनों की पारी खेली थी। इस शतक की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबले को जीत लिया था। साथ ही रैना टी-20 क्रिकेट और तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए थे।

रोहित शर्मा :
रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 2 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं। इसके अलावा रोहित टेस्ट और टी-20 में भी कई बार भारत को जीत दिला चुके हैं। रोहित के नाम भी खेल के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित ने वनडे के 158 मैचों में 11 शतक लगाए हैं, तो वहीं उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में कुल 2 शतक लगाए हैं। इसके अलावा रोहित ने 62 टी-20 मैचों में 1 शतक लगाया है। रोहित ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही अपने टी-20 करियर का शतक जड़ा था।

के एल राहुल :
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज और नई सनसनी केएल राहुल के नाम भी तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। रैना और रोहित शर्मा के बाद राहुल भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस कारनामे को अंजाम दिया है। राहुल ने अब तक 17 टेस्ट मैचों में 4 शतक लगाए हैं, इसके अलावा उन्होंने 6 वनडे मैचों में 1 शतक लगाया है और राहुल के नाम 8 टी-20 मैचों में 1 शतक जडऩे का रिकॉर्ड दर्ज है। राहुल ने 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी-20 करियर का शतक ठोका था। राहुल ने अपनी पारी में 51 गेंदों में नाबाद 110 रनों की पारी खेली थी। राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के जड़े थे।

ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं ऐसा :
दुनियाभर में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने की बात करें तो क्रिस गेल, ब्रैंडन मैक्कलम, फैफ डुप्लेसी, महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों ने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन भारत की तरफ से अब तक सिर्फ 3 खिलाडिय़ों ने ही इस कारनामे को अंजाम दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें