नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ अहमद का गुरुवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। तौसीफ यूपी के अमरोहा के सहसपुर अलीनगर के रहने वाले थे। मोहम्मद शमी शुक्रवार को गांव पहुंचेंगे। जुमे की नवाज के बाद उनके पिता को दफन किया जाएगा।
शमी के पिता पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। अभी हाल ही में उनका गुरुग्राम में ऑपरेशन भी हुआ था, जिसकी फोटो शमी ने अपने फेसबुक पर पोस्ट की थी।