28 C
Lucknow
Wednesday, November 6, 2024

टीम इंडिया ने कुछ इस तरह इंग्लैंड के छक्के छुड़ाये |

कटक, एजेंसी | बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है। इस मैच में धोनी और युवराज की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 381 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया हैं। इंग्‍लैंड को यह मैच जीतने के लिए अब 382 रन बनाने होंगे। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

– टीम इंडिया ने इंग्लैंड के समक्ष 382 रन का लक्ष्य रखा।

– भारत ने 50 ओवर में 381 रन बनाए।

-धोनी 122 गेंद पर 134 रन बनाकर आउट। 

-भारत ने 4 विकेट खोकर 43 ओवर में 282 रन बनाए।

-युवराज 127 बॉल में 150 बनाकर आउट हुए।

युवराज के वनडे कैरियर का यह 14वां शतक है। 

-युवराज सिंह ने जमाया शतक। 

-भारत ने 33 ओवर में तीन विकेट खोकर 190 रन बना लिए हैं।

युवी ने 56 गेंदों में करियर की 52वीं फिफ्टी बनाई, वहीं धोनी ने 68 गेंदों में 62वीं फिफ्टी ठोकी। 

-युवराज शतक के करीब, धोनी को 43 रन पर जीवनदान भी मिला। 

-धोनी और युवराज इस समय क्रीज पर टिके हैं।

-भारत ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं।

टीम इंडिया ने पहले पांच ओवर में 25 रन पर तीन विकेट (लोकेश राहुल, विराट कोहली और शिखर धवन) खो दिए।

तीन विकेट 25 रन पर ही गिर गए। 

-भारत को शुरुआत में ही झटके लगे।

-भारतीय टीम पहले बल्‍लेबाजी कर रही है।

-इंग्‍लैंड ने टॉस जीता।  

एमएस धोनी ने भारतीय मैदान पर वनडे में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय हैं। सचिन ने भारतीय मैदानों पर 6 हजार से अधिक रन (6976 रन) बनाए थे। तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 3 हजार से अधिक रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के कप्तान ईयोन मोर्गन ने भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने तेज गेंदबाज उमेश यादव कीक जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने आदिल रशीद की जगह लियाम प्लंकेट को जगह दी है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का यह दूसरा मैच है। बता दें कि पहले मैच में शानदार जीत के बाद अब भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का मौका है। कटक में जीत मिली तो टीम इंडिया 2-0 से सीरीज जीत जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें