अनूप पाण्डेय
सीतापुर। बीती 13 मार्च को सीतापुर के टीवी पत्रकार और पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधांशु पुरी पर हुए जानलेवा हमले,डकैती मामले में मुख्य आरोपी पर शहर कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट लगाया है। वहीं आरोपी फरार है लेकिन पुलिस लगातार ढूंढ रही है।
विदित हो कि बीती 13 मार्च को टीवी पत्रकार सुधांशु पुरी पर खैराबाद थाना क्षेत्र में आईटीआई मोड़ पर 5 नकाबपोश हमलावरों द्वारा सफेद बलेनो कार का नंबर छुपाकर टीवी पत्रकार सुधांशु पुरी पर जानलेवा हमला किया गया था। वहीं इस मामले की विवेचना क्राइम ब्रांच सीतापुर द्वारा की जा रही थी। पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल 5 लोगों को सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस करके वहीं घटना में शामिल सफेद बलेनो कार जिसका नंबर यूपी 32 के के 5238
को भी ट्रेस किया गया। इन पांचों के खिलाफ चार्ज शीट लगाई गई है ।
लेकिन अब उनमें से मुख्य आरोपी मोहम्मद नफीस पर जिस पर थाना कोतवाली और रामकोट और अन्य थानों में आधा दर्जन से भी अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। उस पर शहर कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट लगा दिया गया है वहीं पुलिस लगातार अभियुक्त को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है लेकिन अभियुक्त फरार है वहीं पुलिस द्वारा अभियुक्त की जल्द ही कुर्की की जा सकती है। वह इस मामले में टीवी पत्रकार सुधांशु पुरी ने अपने व अपने परिवार पर खतरा होने के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक समेत उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को अवगत भी करा दिया है