सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पिसावां इलाके के सहियापुर निवासी प्रमोद कुमार का आरोप है उसकी बहन खीरी के पसगवां थाने के भोगीपुर गांव में रहकर कोटे का चुनाव लड़ना चाहती है जिसकी पढाई पखरपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुयी थी मंगलवार को जब प्रमोद अपनी बहन की टीसी लेने पखरपुर जूनियर विद्यालय पहुचा तो अध्यापक अमित भरद्वाज द्वारा 2500 रुपये की रिश्वत मांगी गयीं रिश्व्त देने में असमर्थता जाहीर की तो अध्यापक ने टीसी देने से साफ इंकार कर दिया जिसको लेकर प्रमोद ने मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री सहित बीएसए को डाक द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोपी अध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की