नफीस अहमद
नानपारा, बहराइच :(NOI)। राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज चैनल न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन द्वारा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह0 की शान में गुस्ताखियाने अल्फाजों का इस्तेमाल करने से मुस्लिम समाज मे गहरी नाराजगी व गुस्सा देखने को मिल रहा है। देश भर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना शुरू कर दिया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों में अमीश देवगन को लेकर खासी नाराज़गी है और सभी कड़े शब्दों में इसका विरोध भी कर रहे हैं।
देश भर में अमीश देवगन की गिरफ्तारी की मांग तेज़ !
इस गुस्ताखी की वजह से गुस्ताख़ देवगन की गिरफ्तारी की आवाजें भी काफी बुलन्द हो रही हैं। इसी क्रम में जनपद बहराइच के नानपारा स्थित मदरसा दारुल उलूम कादरिया के मोहतमिम मौलाना मोइनुद्दीन कादरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कोतवाली नानपारा पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देते हुये इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।इस मौके पर मौलाना कादरी के अलावा नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मोहीद ‘राजू’,शाहिद जमाल एडवोकेट,सभासद श्याम अग्रवाल,सभासद अजय गुप्ता,शत्रुघन,एजाज हुसैन,रईस अहमद,सत्य प्रकाश पत्रकार,सभासद शुएब व नफीस अहमद सहित सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।