28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

टेकऑफ करते टूटा सऊदी एयरलाइंस के विमान का पहिया, सभी 298 पैसेंजर सेफ



लखनऊ.अमौसी एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया। ये घटना उस वक्त हुई,जब सऊदी एयरलाइन का विमान टेक ऑफ करते वक्त अगला व्हील टूट गया। पायलट की होशियारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया।लखनऊ से रियाद जा रही थी फ्लाइट…

– बता दें कि फ्लाइट संख्या SV-895 लखनऊ से रियाद के लिए जा रही थी। इस विमान में 298 पैसेंजर्स सवार थे। फिलहाल वो सभी सुरक्षित है।इस घटना की वजह से 6 फ्लाइट्स को दिल्ली की तरफ डायवर्ट किया गया है, जबकि लखनऊ से जाने वाली फ्लाइट्स को रोक कर रखा गया है।
ऐसे टला बड़ा हादसा

-एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, सऊदी अरबिया एयरलाइंस का विमान (एसवी-895) बुधवार शाम करीब 5:20 बजे अमौसी एयरपोर्ट से क्रू मेम्बर सहित 298 यात्री लेकर उड़ान भरने जा रहा था।
-पायलट ने बाद में विमान को रनवे से हटाकर टैक्सी-वे पर लाने की कोशिश की, लेकिन विमान आगे पीछे नहीं हो सका। इसकी सूचना एयरपोर्ट अफसरों को दी गई।

-जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और हड़कंप मच गया। इंजीनियरो की टीम बुलाई गई, देर शाम तक इंजीनियरों की टीम खराबी दूर करने के लिए लगी हुई थी।काफी देर तक खराबी दूर ना होने से नाराज विमान के यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें