28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

टेस्ट में अश्विन के 300 विकेट, लिली, मुरलीधरन, स्टेन, मैक्ग्रा सबको पछाड़ा

नई दिल्ली, एजेंसी । टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर इन नंबरों का जश्न उनके लिए बेहद खास है क्योंकि 54वें और 100वीं पारी में 300वां विकेट लेकर वह सबसे तेजी विकेटों का तिहरा शतक बनाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 56 मैचों में यह कीर्तिमान हासिल करने वाले न्यू जीलैंड के डेनिस लिली को पछाड़कर कायम किया है। दिलचस्प बात यह है कि 27 नवंबर को ही डेनिस लिली ने भी अपने 300 विकेट पूरे किए थे और इसी दिन अश्विन ने उनके रेकॉर्ड को तोड़ दिया है।

लिली, मुरली, स्टेन, मैक्ग्रा सब पिछड़े

अश्विन ने अपने इस रेकॉर्ड से न्यू जीलैंड के धाकड़ पेसर रहे डेनिस लिली, श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलियाई पेसर मैक्ग्रा, कंगारू स्पिनर शेन वॉर्न और दक्षिण अफ्रीकी पेसर डेल स्टेन जैसे महान गेंदबाजों को पछाड़ दिया है। डेनिस लिली ने 56 टेस्टों में यह कीर्तिमान हासिल किया था, जबकि मुरलीधरन और मैल्कम मार्शल ने 61 टेस्ट मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, डेल स्टेन और शेन वॉर्न ने 63 मैच खेलकर इस लक्ष्य तक पहुंचे थे। ऐलन डोनाल्ड और मैकग्रा ने 64 टेस्ट मैचों में यह रेकॉर्ड कायम किया था।

मुझे भगवान का साथ मिला, फिटनेस पर देता हूं ध्यान’

मैच के बाद बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘आज का दिन बेहतरीन था। बॉल में ज्यादा फिरकी नहीं थी, ईशांत ने शानदार बॉलिंग की। हमें अलग-अलग तरह का स्पिन करना पड़ रहा था। जडेजा ने इस कंडीशन में अच्छी गेंदबाजी की।’ अश्विन ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा, ‘मुझे भगवान का काफी साथ मिला, फिटनेस पर ध्यान देता हूं। मैं अपनी उपलब्धि पर खुश हूं, किसी से तुलना नहीं करता हूं। कैरम बॉल पर मुझे 300 वां विकेट मिला। करीब दो साल से यह बॉल नहीं कर रहा था, आज किया।’ अश्विन ने कहा कि मैंने भले ही कुछ समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन टेस्ट में जो किया उससे खुश हूं।

अश्विन बोले- मैं भी थका हूं, ब्रेक की जरूरत
अश्विन ने कहा कि मैं हमेशा सोचता था कि देश के लिए और खेलूं और लक्ष्य हासिल करूं। अगले 12 महीने टीम के लिए काफी अहम होंगे। हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं भी थका हूं, ब्रेक की जरूरत होती है ज्यादा गेंदबाजी करने पर ब्रेक की जरूरत होती है। यह काफी अहम होता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें