सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां महोली कोतवाली क्षेत्र के छेहलिया मजरा प्यारेपुर मे ट्रैक्टर के अगले टायर फटने से टैक्टर डाइवर की मौके पर ही मौत मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छेहलिया के मजरा प्यारेपुर निवासी पिंटू पुत्र श्रवण कुमार उम्र 30 वर्ष सुबह लगभग नौ बजे अपने टैक्टर से खेत जोतने गया था खेत जोत कर अपने गाँव वापस आ रहा था तभी गांव के करीब पहुंचा ही था कि अचानक टैक्टर का अगला टायर फट गया जिससे टैक्टर अनियंत्रित हो गया उसके हाथ से स्टैरिग छूट जाने से टैक्टर के पिछले पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जिसकी सूचना घर वालो ने महोली कोतवाली पुलिस दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है वही गाँव वालो के अनुसार पिन्टू की पाच वर्ष पहले गोला लखीमपुर से शादी हुई थी तथा दो बच्चे एक लडकी तीन वर्ष व लडका एक वर्ष की है वही घर वालो का रो रो कर बुरा हाल था