नई दिल्ली, एजेंसी । टैक्स ने चुकाने वाले यानी टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए आयकर विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। आयकर विभाग ने विज्ञापन के जरिए उन कंपनियों और लोगों के नाम सार्वजिनक किए हैं, जिन पर करीब 448.02 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है। आयकर विभाग ने अपने इस विज्ञापन को लिस्ट में 29 लोगों को शामिल किया है, जिन्हें ‘बकाया कर जल्द से जल्द चुकाने’ की सलाह दी है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने इन लोगों को शर्मिंदा करने के लिए ऐसा किया है। आयरकर विभाग चाहता है कि दूसरे लोगों को इन टैक्स न देने वालों की जानकारी मिल सके। ये विज्ञापन कई बड़े समाचार पत्रों में जारी किया गया है, जहां लोगों के पैन कार्ड और नाम की सूची भी लगी हुई है।
आयकर विभाग के ऐसा करने के पीछे ये भी माना जा रहा है कि लोग अगर ऐसे लोगों को जानते हैं, तो जानकारी दें। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, आयकर विभाग ने पहली बार किया हो। इससे पहले भी 67 लोगों को सूची जारी की गई थी। इन सभी पर भी भारी टैक्स न चुकाने का आरोप था।