सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पिसावां थाना क्षेत्र के दधनामऊ पुल पर टैंपो पलट जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जब कि तीन अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कुतुबनगर निवासी अनिल गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता के घर पर छत डालने का काम चल रहा था देर शाम टैम्पो ड्राइवर टेनी पुत्र शहजादे लेवरो को छोड़ने के लिए थाना क्षेत्र के ही वृन्दावन जा रहा था उसी दौरान दधनामऊ पुल के निकट टैम्पो अनियंत्रित होकर खाई में पलट जाने से बक्शअली पुत्र सलारी उम्र 50 वर्ष निवासी कुतुबनगर की मौके पर ही मौत हो गयी जब कि टैंपो पर सवार मुन्नीलाल पुत्र गयादीन नेकराम पुत्र श्यामलाल आकाश पुत्र संजय गम्भीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेजकर घायलों को मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया