नई दिल्ली, एजेंसी । कर्नाटक के क्याथ्संद्र पुलिस स्टेशन में बीजेपी के विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एमएलए सुरेश गौड़ा पर आरोप है कि उन्होंने टोल प्लाजा मैनेजर को चांटा मारा था। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना 10 मार्च की है।
मैनेजर मलिक्कार्जुन के बयान के बाद एमएलए सुरेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीर जांच की जा रही है।
दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में एमएलए की दबंगई जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तो पुलिस को कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। जब मैनेजर से पूछा गया कि उन्होंने शिकायत दर्ज करने में इतनी देर कैस कर दी तो उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक होने की वजह से वो शिकायत नहीं कर पाया।