नई दिल्ली, एजेंसी ।अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन के 6 मुस्लिम देशों सहित 8 देशों के लोगों के अमेरिका आने पर लगाई गई पूर्ण पाबंदी को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने सोमवार को कहा कि ट्रैवल बैन पूरी तरह से लागू किया जा सकता है जबकि इसे चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।
– इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने ट्रंप के ट्रैवल बैन के विरोध में भी मत दिया। इससे पहले हाई कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की ट्रैवल बैन पॉलिसी के नवीन संस्करण का समर्थन किया था। इस नई पॉलिसी के तहत 8 देशों ईरान, नॉर्थ कोरिया, चाड, लीबिया, सोमालिया, सीरिया, वेनेजुएला और यमन के नागरिकों के अमेरिका आने को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
– इससे पहले निचली अदालत ने कहा था कि अगर इन देशों के लोगों का कोई करीबी रिश्तेदार अमेरिका में रहता है तो इनके आने पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है। अदालत ने कहा था कि अमेरिका में रह रहे इन देशों के किसी नागरिक के दादा-दादी, कजिन व अन्य रिश्तेदारों को आने से नहीं रोका जा सकता।