नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)
कोतवाली नानपारा क्षेत्र अर्न्तगत कुर्मिनपुरवा में बाईपास नहर पुल के निकट एक ट्रक और इन्नोवा में भारी टक्कर हो गई, जिसमें इन्नोवा के ड्राईवर मोहम्मद रफी पुत्र कल्लू निवासी बेलदारन टोला को काफी गम्भीर चोटे आयी है जिसका समाचार लिखे जाने तक इलाज चल रहा था। गाड़ी मालिक इकबाल पुत्र सिराजुल हक निवासी कसाई टोला ने कोतवाली में तहरीर दी है कि वह बृहस्पतिवार शाम जब अपनी गाड़ी यूपी 40 पी0 0009 इन्नोवा से मिहींपुरवा से नानपारा आ रहे थे कि तभी रूपैडिहा से आ रही ट्रक संख्या यूपी 78 सी0एन0 1620 ने उनकी गाड़ी में सामने से टक्कर मार दी जिससे वाहन का काफी नुकसान हुआ और ड्राईवर को गम्भीर चोटे आ गई। इकबाल की तहरीर पर धारा 279, 337, 338, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा अपराध संख्या 1228/17 दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ कर दी गई है।