28 C
Lucknow
Monday, February 17, 2025

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप में घायल ।


सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव । स्थानीय थाने से चंद कदम की दूरी पर मोटर साइकिल सवार को सामने से गैस की ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक का हाथ कटकर लगभग अलग हो गया खास बात यह रही थाने से चन्द कदम की दूरी पर हुए हादसे में हरगाॅव पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में आधा घंटा का समय लगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के लगभग गेट के पास जलालीपुर नगर पंचायत हरगाँव निवासी 32 वर्षीय यशवंत पुत्र श्रीकृष्ण जायसवाल अपनी डिस्कवर मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 24एल 9163 जो हरगाँव चौराहे किसी काम से जा रहे थे। वह जब हरगाँव थाने से दस कदम दूर पहुँचे ही थे कि सामने से आ रही एच. पी.गैस की डिलीवरी गाड़ी यू.पी. 92टी. 6216 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी , टक्कर लगने के बाद वह उछलकर गाड़ी के पहिये की नीचे आ गये जिससे उसका दाहिना हाथ कटकर लगभग अलग हो गया ।
सूचना मिलने के बाद भी हरगाँव की जागरूक पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में आधा घंटा का समय लगा यह है हरगाँव की जागरूक पुलिस ।
घायल को तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाँव में भर्ती कराया गया जहाँ से चिकित्सकों ने घायल की गम्भीरता को देखते हुये जिला अस्पताल सीतापुर रिफर कर दिया है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें