सफराज़ अहमद:NOI।
नानपारा, बहराइच – खड़े ई0 रिक्शा पर अज्ञात ट्रक की ठोकर से ई0 रिक्शा मे सवार कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत साहबति के ग्राम छटिनपुरवा निवासी 12 वर्षीय अनुज पुत्र रामरूप और 18 वर्षीय सावित्री पुत्र शम्भू प्रसाद की मौत हो गई। मृतक अनुज की माता 35 वर्षीय रिन्की गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय इलाज हेतु भेजा गया अन्य तीन सवारी को मामूली चोट आयी है। ई0 रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया घटना नानपारा रूपईडीहा मार्ग के बाईपास मोड़ नहर पुलिया के पास की है। अनुज, सावित्री और रिन्की ग्राम अगैया अपने रिश्तेदार के मिट्टी में सम्मिलित होने जा रही थी। ई0 रिक्शा नगर पुलिया के पास खड़ा होकर सवारी उतार रहा था इसी बीच रूपईडीहा की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने ई0 रिक्शा पर जोरदार ठोकर मार दी और फरार हो गया घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे मे ले लिया, पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।