एक दूसरे को बचाने के चक्कर में रोडवेज की दो बसें आपस में टकराईं,डेढ़ दर्जन यात्री जख्मी,3 की हालत गम्भीर…..बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- कोतवाली देहात इलाके के बहराइच- गोंडा मार्ग अंतर्गत चित्तौरा के पास एक ट्रक को बचाने के चक्कर मे रोडवेज की दो बसों की आपस में टक्कर हो गई।इस हादसे में बसों में सवार अठारह यात्री बुरी तरह जख्मी हो गये हैं।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जिनमे से तीन लोगों की हालत काफी गम्भीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी जिसने लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।यहां पर ये बात याद रखने की है कि दरअसल जिले के दोनक्का के पास रोड का डायवर्जन होने की वजह से बलरामपुर जाने वाली बसें बहराइच गोंडा मार्ग से होकर बाईपास से जा रही हैं और इसी क्रम में आज मंगलवार को सुबह रोडवेज की एक बस जैसे ही चितौरा के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक को देखकर बस चाक ने सामने वाली गाड़ी को साइड देने के लिए ब्रेक मार दी तभी पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार एक अन्य रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सामने वाली बस से टकरा गई जिसके नतीजे में बस में सवार अठारह यात्री घायल हो गये।इन घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जारही है। लोगों की चीखपुकार सुनकर आसपास रहने वाले लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए।इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है।